मीना कुमारी ने ‘पाकीजा’, ‘बैजू बावरा’, ‘दिल अपना’ और ‘प्रीत पराई’ जैसी कई शानदार और हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनया का लोह मनवाया है. फिल्मों से अलगा मीना कुमारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. बेहद कम उम्र में मीना कुमारी ने अपने दौर के मशहूर डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी की थी. दोनों की उम्र में काफी अंतर था, लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक शादी के बाद मीना कुमारी का नाम धर्मेंद्र (Dharmendra) और मशहूर राइटर गुलज़ार (Gulzar) के साथ भी जोड़ा गया, जो उन दिनों खूब चर्चाओं में रहा था.
यह भी पढ़ें
जब मुमताज को अपनी दुल्हन बनाना चाहते थे फिरोज खान, एक्ट्रेस ने इस बात के चलते कर दिया था इंकार
मीना कुमारी को कविताएं और शायरी लिखने का काफी शौक था. इतना ही नहीं उन्होंने कैफी आजमी से शायरी के गुण भी सीखे थे. अपने इसी शौक की वजह से मीना कुमारी गुलज़ार के नजदीक आईं. बताया जाता है कि दोनों की दोस्ती फिल्म ‘बेनजीर’ की शूटिंग पर हुई थी. इसके कुछ समय बाद मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बीच भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने कभी उनकी शायरी को पसंद नहीं किया था, लेकिन गुलजार हमेशा ही उनकी शायरी की खूब तारीफ किया करते थे. बता दें कि मीना कुमारी को शराब पीने के लत लग गई थी, जिसके चलते वो लीवर सोरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. बताया जाता है कि अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में एक्ट्रेस ने गुलज़ार की वजह से फिल्म ‘मेरे अपने’ साइन की थी. बीमारी के चलते वो इस फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रही थीं, लेकिन गुलज़ार के कहने पर मीना कुमारी ने किसी तरह फिल्म पूरी की. इसके अलावा अपने निधन से पहले मीना ने अपनी लिखी सभी शायरी गुलज़ार को सौंप दी थी. वहीं गुलज़ार ने मीना कुमारी की शायरी को ‘मीना कुमारी की शायरी’ नाम से ही पब्लिश किया था.