इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े सितारों से लेकर निर्माता-निर्देश तक नाम शामिल हो चुका है, जिन पर अपने साथ काम करने वाली महिलाओं के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगा है. इसी मूवमेंट में हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन (Harvey Weinstein) का भी नाम शामिल था. हार्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा महिलाओं ने रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
यह भी पढे़ं: ‘Bachchan Pandey’ से लेकर ‘Laxmi’ तक, जब Akshaya Kumar ने किए किरदारों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट हॉलीवुड में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) से लेकर कई जानी-मानी महिलाओं ने विंस्टीन पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनको गिरफ्तार भी किया गया था. इसके अलावा हार्वे विंस्टीन ने एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक विवादित बयान भी दिया था. ये बात तब की है जब ऐश्वर्या राय हॉलीवुड में काम कर रही थीं.
इसी दौरान हॉलीवुड में उनकी मैनेजर सिमोन शेफ़ील्ड ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन ऐश्वर्या राय से अकेले में मिलना चाहते थे, जो सिमोन ने होने नहीं दिया. भले ही ऐश्वर्या राय ने इस बात को लेकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह हार्वे जैसे लोग मौजूद हैं’.
यह भी पढ़ें