हसबैंड करते थे जीनत के साथ मारपीट
जीनत और मजहर की शादी ज्यादा सफल नहीं रही। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे। इतना नहीं मजहर अपनी पत्नी जीनत अमान की पिटाई करते थे। मजहर की मौत किडनी फेल होने से हुई थी। उन्होंने 1979 में फिल्म ‘संपर्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे कई फिल्में करने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए थे।
तलाक लेने वाली थी जीनत
जीनत अपने पति मजहर से इतनी परेशान थी कि उनसे तलाक लेना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले साल 1998 में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा जीनत और संजय खान का अफेयर भी बी-टाउन में खूब सुर्खियों में रहा था। खबरें तो ये भी हैं कि फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान दोनों ने गुपचाप शादी कर ली थी।
संजय ने भी सरेआम की थी जीनत की पिटाई
संजय खान भी जीनत अमान के पति मजहर की तरह उनकी पिटाई करते थे। एक बार तो उन्होंने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई की थी। जब दोनों के रिलेशन के बारे में संजय खान की वाइफ जरीन को पता चला तो काफी हंगामा हुआ था।