1-श्रीकांत (Srikanth)
राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ये फिल्म दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिसमें राजकुमार राव ‘श्रीकांत बोला’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ भी मेन रोल में हैं।2-मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi)
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्पोर्ट्स पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। यह इस महीने में आने वाली राजकुमार राव की दूसरी फिल्म होगी। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित मिस्टर एंड मिसेज माही में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘रूही’ में नजर आए थे। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी।3-भैया जी (Bhaiyya Ji)
फिल्म ‘भैया जी’ में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है, इसलिए उनके लिए बेहद खास है। इस फिल्म में मनोज का लुक देसी होने वाला है। यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ के तीसरे पार्ट को लेकर राजामौली का ट्वीट, वीडियो शेयर कर बताई डिटेल्स