scriptबॉलीवुड स्टार्स ने 17वे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन मचाई धूम, मोहम्मद रफी जी को भी किया याद | Marwah Studios 17th Global Film Festival Noida second day many celebrity participate | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स ने 17वे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन मचाई धूम, मोहम्मद रफी जी को भी किया याद

17वे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल की शानदार तरीके से शुरुआत हुई है। दूसरे दिन बॉलीवुड स्टार्स का भी दबदबा रहा।

मुंबईDec 08, 2024 / 01:13 pm

Priyanka Dagar

Marwah Studios 17th Global Film Festival

Marwah Studios 17th Global Film Festival

मारवाह स्टूडियोज में 17वे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 की शानदार शुरुआत हुई। इसके दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों ने इसमें धूम मचा दी। इस फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्मों और सिनेमा जगत की हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा। इस पूरे प्रोग्राम की शुरुआत डायरेक्टर मार्सेलो पिनेरो की फिल्म “एल मेटोडो” की स्क्रीनिंग थिएटर में दिखाने से की गई। इस मौके पर वहां HE जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल, जो स्पेन के राजदूत हैं वो भी मौजूद रहे। इसी के साथ वहां सिनेमा के भविष्य पर एक खास सेमिनार आयोजित भी हुआ। जो “डिजिटलीकरण के बाद सिनेमा भविष्य।” पर आधारित था। इसके बाद पं. जवाहर लाल नेहरू फोरम का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

मारवाह स्टूडियो में हुआ ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल

मारवाह स्टूडियोज में AAFT स्कूल ऑफ स्टिल फोटोग्राफी की नई बिल्डिंग में भी स्टिल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन में कई खास मेहमान शामिल हुए। चांसलर AAFT यूनिवर्सिटी डॉ. संदीप मारवाह, अशोक त्यागी, HE जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल और फिल्म के साथ फैशन जगत की कई हस्तियां जैसे गगन सिंह, ठाकुर अनूप सिंह, सुचित्रा पिल्लई और निखिल मलखानी और उज़्बेकिस्तान के राजनयिक भी मौजूद हुए।

मोहम्मद रफी जी के 100 साल पूरे होने पर सिंगर को किया याद

मारवाह स्टूडियोज में ही ऑस्ट्रिया की फिल्म “एंड्रिया गेट्स अ डिवोर्स” का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही, स्टूडियो ज़िम्बाब्वे की फिल्म “कुक ऑफ़” की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म का डायरेक्शन टोमस एल ब्रिकहिल ने किया है। दूसरे दिन का समापन इस फिल्म समारोह में मोहम्मद रफी जी के 100 साल पूरे होने पर उन्हें याद करके उनके संगीत को समर्पित एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड स्टार्स ने 17वे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन मचाई धूम, मोहम्मद रफी जी को भी किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो