लोगों को जागरूक करेंगी रानी
‘मर्दानी 2’ की कहानी अपराध के खात्मे के ईर्द-गिर्द घूमती है। हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म ‘मर्दानी-2’ का उद्देश्य किशोरों में तेजी से बढ़ रहीं हिंसक अपराधों की प्रवृत्ति के गंभीर सामाजिक खतरे को सामने लाना है। मैं देशभर में घटित हो रहे किशोर अपराधों के चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े चैनल में एक एंकर के तौर पर ये शुरुआत कर रही हूं।
फिल्म के लिए रानी ने दूर भगाया डर
इस फिल्म के लिए के डर को भगाया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस को पानी से डर लगता है। इसके बावजूद इस फिल्म के लिए उन्होंने अंडरवाटर एक्शन दृश्यों की शूटिंग की। इस डर पर काबू पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी-2’ फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।