जेल जाने से लेकर अफेयर्स तक संजय दत्त ने कई उतार चढ़ाव देखे। लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे खास कोई है तो वो हैं उनकी पत्नी मान्यता दत्त। मान्यता दत्त ने बुरे वक्त में भी संजय का साथ दिया। मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। और मान्यता दत्ता संजय से 21 साल छोटी हैं। पहली ही नजर में मान्यता संजय दत्त को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उनके साथ जीवन भर जीने का फैसला कर लिया। आज हम आपसे एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता के बारे में चर्चा करेंगे।
आपको बता दें 11 फरवरी वर्ष 2008 को दोनों ही इस विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए और इस जोड़ी ने इस वर्ष अपनी शादी के 14 वर्ष पूरे होने वाले हैं। आज हम आपसे संजय दत्त और मान्यता की लव स्टोरी की चर्चा करेंगे संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दिल की बात के साथ अपनी प्यारी सी फोटो भी शेयर की है अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ। बतादे मान्यता दत्त हिंदी सिनेमा जगत में अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन किसी फिल्मों में काम ना मिलने के कारण उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मान्यता दत्त को मूवी ‘लवर्स लाइक अस’ में अपने एक्टिंग की झलक दिखाने का मौका मिला। बता दे इस मूवी के राइट्स संजय दत्त ने 20 लाख रुपए में खरीद रखे थे।
गौरतलब है कि इस मूवी के दौरान ही मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात हुई। बता दे संजय दत्त और मान्यता की उम्र में काफी बड़ा फासला है संजय दत्त मान्यता से 21 साल बड़े हैं। लेकिन दोनों का प्यार इतना सच्चा था कि इसके बीच में कभी भी उम्र की दीवारें नहीं आई। जिसके बाद 7 फरवरी 2008 में एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया। जहां शादी के वक्त मान्यता कि उम्र 29 साल की थी तो वही संजय दत्त अपनी जिंदगी के 50 साल पूरे कर चुके थे।
अपने और संजय के रिश्ते पर मान्यता ने एक बार कहा था कि संजू बहुत भोले हैं। जिस वजह से लोग उनका फायदा उठा लेते हैं। लेकिन मैं संजू की लाइफ में बैरीकेट की तरह आई हूं और हर बुरी चीज को उनसे दूर रखती हूं। मान्यता दत्त की पहचान संजय दत्त की पत्नी के तौर पर है लेकिन वो एक फिल्म एक्ट्रेस और अपने पति के प्रोडक्शन कंपनी की CEO भी हैं। मान्यता, संजय दत्त के सारे पैसों से जुड़े हर काम को खुद देखती हैं। मालूम हो कि दोनों के दो जुड़वां बच्चे हैं बेटी इकरा और बेटा शहरान, जिनका जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था।