बॉलीवुड

फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी का हुआ था दो बार मौत से सामना, बताई दर्दनाक दास्तां

मनोज बाजपेयी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 1971 का पोस्टर साझा किया है।

Mar 12, 2020 / 03:53 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी उन दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। जिन्होनें अपने शानदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। उनके खास अभिनय के कारण ही उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा भी गया है। ऐसे में उन्होंने अपनी अवॉर्ड विनिंग फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी यादों को साझा किया है जिसके बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान। मनोज बाजपेयी ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग करने के दौरान उनकी दो बार मरने जैसी हालत हो गई थी।

मनोज बाजपेयी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ यादें साझा की है। जो उनकी साल 2007 में आई फिल्म से जुड़ी कुछ यादें थी। इस फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म बनाने की कुछ यादें आपको नहीं छोड़ती हैं। फिल्म 1971 के लिए मैंने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, मनाली की ज्यादा ठंड के बीच हर लोकेशन को पसंद किया।’

मनोज बाजपेयी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि , ‘इस फिल्म की शूंटिग के दौरान मैने काफी करीब से मौत को अपने पास आते देखा।मेरी करीब दो बार जान जाने से बची थी, निर्देशक अमित अमृत सागर और दीपक डोबरियाल की इस डेब्यू फिल्म के वो 60 दिन मैं नहीं भूल सकता।’ मनोज बाजपेयी की इस पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता करें मनोज बाजपेयी की फिल्मों की तो वह आखिरी बार फिल्म सोनचिड़िया और वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आए थे। इन दोनों ही फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया था।इसके अलावा मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ की शूटिंग मेें व्यस्त हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी का हुआ था दो बार मौत से सामना, बताई दर्दनाक दास्तां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.