मनीषा कोइराला ने प्यार पर की बात (Manisha Koirala Instagram)
मनीषा कोइराला ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह लाइफ में पार्टनर को मिस करती हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस को लग रहा है कि शायद उनकी लाइफ में कोई खास शख्स है। मनीषा ने कहा, “किसने कहा मेरे पास कोई नहीं है। हां और ना क्योंकि मैंने इस चीज को समझ लिया कि मैं कौन हूं और मेरी लाइफ क्या है। किसी कम्पैनियन को अगर लाइफ में आना होगा तो मैं कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करुंगी। मेरा कम्पैनियन अगर मेरे साथ चल सकता है तो मैं बहुत खुश होंगी, लेकिन मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगी जो मेरे पास है। जिंदगी में जिसे आना होगा वो आ जाएगा। इस समय में मैं काफी अच्छी लाइफ जी रही हूं और आशा करती हूं कि आगे भी यही जीने वाली हूं। च्वाइस, फ्रीडम का जो सेंस है उसे मैं ऐसे ही जीना चाहती हूं।” मनीषा कोइराला ने अब ये तो साफ नहीं बताया कि उनकी जिंदगी में कोई है या नहीं, पर उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए ये जरूर बता दिया है। यह भी पढ़ें