मनीषा कोइराला और इम्तियाज अली हुए काठमांडू में स्पॉट (Manisha Koirala Photos With Imtiaz Ali)
मनीषा कोइराला और इम्तियाज अली के साथ म्यूजिशियन ने नया साल इंजॉय करते हुए वीडियो शेयर किया है। काठमांडू में आयोजित इस शाम को मनीषा कोईराला ने खूब इंजॉय किया। वहीं, इम्तियाज अली का भी एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। सरस्वती खत्री नाम की संगीतकार ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इन अद्भुत लोगों के साथ 2024 की कितनी खूबसूरत विदाई, हमारी सुपर विनम्र और अनमोल @m_koirala इस पल के लिए आपकी बहुत आभारी और कृतज्ञता रहूंगी। इन पलों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। #new #newyear2025।” इन फोटोज को देखने के बाद फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या चल रहा है। वह अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यह भी पढ़ें