scriptकोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में… | Patrika News
बॉलीवुड

कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…

कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…

Jul 25, 2018 / 10:20 am

Riya Jain

manikarnika kangana ranaut prays at dhyanalinga adishakti ashram photo
1/5

बॅालीवुड इंडस्ट्री में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूट लगभग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा हाल में वह कोयंबटूर से 30 किमी दूर स्थि‍त ध्यानलिंग आदिशक्त‍ि आश्रम पहुंचीं।

 

manikarnika kangana ranaut prays at dhyanalinga adishakti ashram photo
2/5

वहां जाकर कंगना ने देर तक पूजा-पाठ किया। साथ ही उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।

 

manikarnika kangana ranaut prays at dhyanalinga adishakti ashram photo
3/5

उस दौरान कंगना ने ब्लू रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

 

manikarnika kangana ranaut prays at dhyanalinga adishakti ashram photo
4/5

बता दें कंगना मंगलवार को ईशा फाउंडेशन के कोयंबटूर स्थि‍त हेड क्वॉर्टर भी पहुंची थीं। यह आश्रम योग के लिए समर्पित है। यहां कंगना ने काफी समय बिताया।

 

manikarnika kangana ranaut prays at dhyanalinga adishakti ashram photo
5/5

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' से टकराएगी।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.