बॉलीवुड

पति के निधन के 3 साल बाद इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा- फैमिली को पालना था इसलिए ये काम करना पड़ा…

Mandira Bedi: पति के गुजरने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को और अपनी फैमिली को कैसे पाला?

मुंबईJun 15, 2024 / 05:11 pm

Saurabh Mall

Mandira Bedi

मंदिरा बेदी बॉलीवुड और खेल जगत का जाना-माना नाम है। मंदिरा ने अपने पति राज कौशल के हार्ट अटैक से हुई मौत पर पहली बार खुल कर बात की। पति के निधन के तीन साल बाद एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उन्होंने खुद को और परिवार को संभाला है। एक्ट्रेस ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पॉडकास्ट पर इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह बिना रोए अपने पति के बारे में बात नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब उनके लिए चीजें थोड़ी आसान हैं।
Mandira Bedi-Raj Kaushal

मंदिरा बेदी ने बयां किया दर्द

मंदिरा बेदी ने कहा, “मैं और मेरे बच्चे हर दिन उन्हें याद करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं। पहला साल बहुत, बहुत ज्यादा मुश्किल था। पहला बर्थडे, पहली एनिवर्सरी, पहली दिवाली, पहला क्रिसमस, पहला न्यू ईयर। दूसरा साल थोड़ा आसान हुआ और तीसरा साल और आसान हो गया।”
Mandira Bedi Children
Mandira Bedi Children
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कई पल आते हैं जब परिवार के लोग उन्हें किसी गाने की वजह से याद करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जिस थेरेपी की जरूरत थी, वह उन्होंने ली और जरूरत पड़ने पर वह अब भी लेती हैं।
यह भी पढ़ें: बजरंगी भाईजान मूवी में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का बैली डांस वीडियो वायरल

मंदिरा बेदी: उनके जाने के दो महीने बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया

उन्होंने कहा, ”एक इंसान के रूप में हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है। अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं, पहले मैं रोए बिना बात नहीं कर पाती थी, लेकिन अब मैं कर सकती हूं। उनके जाने के दो महीने बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया। मुझे खुद को और अपनी फैमिली को पालना था। मुझे ये अपने बच्चों के लिए करना था।”
बता दें, मंदिरा बेदी ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी। वह पेशे से डायरेक्टर थे। 2011 में कपल ने अपने बेटे वीर का स्वागत किया और 2020 में बेटी तारा को गोद लिया। 2021 में राज का 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पति के निधन के 3 साल बाद इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा- फैमिली को पालना था इसलिए ये काम करना पड़ा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.