फिल्मों की खातिर कैमरे के सामने कपड़े उतारने को मजबूर हुईं ये अभिनेत्रियां, बोल्ड सीन देकर मचाई सनसनी
इस फिल्म में मंदाकिनी ने ऐसे बोल्ड सीन दिए थे कि दर्शक इसे बार बार देखना पसंद करते थे। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गाने तक लाजवाब थे। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये मंदाकिनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद मंदाकिनी ने ‘जाल’, ‘लोहा’, ‘डांस डांस’, ‘जीते है शान से’, ‘कमांडो’, ‘तेजाब’ और ‘जंगबाज’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया।
Birthday Special : स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर ने रेखा से बढ़ाई नजदीकियां, मिली धमकी
जहां एक ओर रातों रात स्टार बनकर छाई मंदाकिनी सफलता का सीढ़ियां चढ़ रही थी तभी दूसरी ओर उनके संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ बढ़ने लगे। दोनों की साथ साथ तस्वीरें मीडिया के फ्रंट पेज पर नजर आने लगी। ऐसा बताया जाता है कि मंदाकिनी जब भी दुबई के दौरे पर जाती थी, वो दाऊद के विला में ही स्टे करती थीं।
जानकार तो यह तक कहते हैं कि मंदाकिनी दाऊद इब्राहिम की प्रेमिका हैं। कुछ उसे उसकी पत्नी भी बताने लगे थे। लेकिन मंदाकिनी ने हमेशा इस बात को अफवाह बताया।
मंदाकिनी ने 1990 में डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। ठाकुर 1970, 80 के दशक में मर्फी रेडियो के प्रिंट ऐड में नजर आते थे। इन दोनों के दो बच्चे हुए। बेटा रब्बील और बेटी राब्जे। रब्बील का 2000 में एक सड़क एक्सिडेंट में निधन हो गया।अब मंदाकिनी और उनके पति के साथ मुंबई में एक तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा मंदाकिनी तिब्बत योगा भी सिखाती हैं।