बॉलीवुड

OMG: 25 साल बाद Mamta Kulkarni लौटीं भारत, 2000 करोड़ की ड्रग तस्करी में आया था नाम

Mamta Kulkarni: 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद ‘इंडिया’ वापस आ गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद किया है।

मुंबईDec 04, 2024 / 06:46 pm

Saurabh Mall

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर सनसनी खुलासा किया है। 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का वीडियो देख उनकी वापसी पर फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए।

सोशल मीडिया पर ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का लेटेस्ट वीडियो वायरल

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर ममता कुलकर्णी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। वीडियो में भावुक अभिनेत्री ममता कहती नजर आ रही हैं, “ हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 25 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं।”
अभिनेत्री ने कहा, “साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं। दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरी आंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं अभिभूत हो गई।

Mamta Kulkarni का भारत आने के पीछे क्या है राज?

अभिनेत्री ने अपने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। ‘वक्त हमारा है’ फेम ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल फिल्में दीं।
ममता की 1995 में रिलीज शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, राखी स्टारर करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल होने का था आरोप

साल 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर अभिनेत्री को 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया था, जिसका उद्देश्य तस्करी करना था। उसमें यह बताया गया कि वह अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में शामिल हुई थी।
यह भी पढ़ें: अजमेर की दरगाह के नीचे मंदिर पर भड़क गए मुस्लिम एक्टर, कहा- सब अपने-अपने हैं सूबे के चीफ मिनिस्टर ‘अजमेर’ में बैठा है उनका ‘प्राइम मिनिस्टर’

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / OMG: 25 साल बाद Mamta Kulkarni लौटीं भारत, 2000 करोड़ की ड्रग तस्करी में आया था नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.