मल्लिका शेरावत हाल ही में सलमान खान ( Salman Khan ) के शो बिग बॉस ( Biogg Boss ) में दिखाई दी थी। उन्होंने असीम रियाज़ ( Asim Riaz ) और सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) संग काफी मस्ती की थी। इससे पहले मल्लिका ने #Metoo मूमेंट के दौरान कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि उनसे संबंध ना बनाने की वजह से कई निर्देशकों ने उनसे काम छीन लिया था।
मल्लिका शेरावत हॉलीवुड फिल्म ‘मिथ’ ( Myth ) में जैकी जैन ( Jackie Chan ) संग काम कर चुकी है। इस फिल्म में उन्होंने एक भारतीय लड़की का रोल अदा किया था। जिसमें वो जैकी को डूबने से बचाती है। 2012 अमेरिका के पॉप स्टार ब्रुनो मार्स ( Bruno Mars ) के साथ पैरोडी वीडियो साल्ट एन पैपा वाटा मैन फॉर द कॉमेडी में भी नज़र आ चुकी हैं। वैसे बतां कि मल्ल्किा का असली नाम रीमा लंबा ( Reema Lamba ) है।