मल्लिका ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। एक्ट्रेस ने The Love Laugh Live Show के दौरान बताया कि उनके पास एक गाने के लिए अजीब ऑफर आया था। ऑफर सुनते ही उन्होंने इसके लिए इंकार कर दिया था। वह कहती हैं, ‘एक बार एक प्रोड्यूसर उनके पास गाने का आइडिया लेकर आए और बोले, बड़ा हॉट सॉन्ग है। ऑडिएंस को कैसे पता चलेगा कि आप हॉट हैं? आप इतनी हॉट हैं कि आपकी कमर पे मैं चपाती सेक सकता हूं। मल्लिका बोलती हैं, कितनी अजीब बात है, क्या आपने कभी ऐसा सुना है?’
यह भी पढ़ें
पति से अलग होने के बाद बेहद बोल्ड हुई टीवी की ये एक्ट्रेस, टॉवल लपेटकर करवाया फोटोशूट
इसके बाद मल्लिका कहती हैं, ‘मैंने उन्हें साफ मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। लेकिन मुझे ये बहुत फनी और ओरिजिनल लगा। यह एक ओरिजिनल आइडिया है।’ वह आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि भारत में महिलाओं की हॉटनेस को लेकर बहुत ही गलत धारणा है। मेरे समझ नहीं आती। बेशक अब बेहतर है लेकिन जब मैंने करियर की शुरुआत की थी यह अजीब थी।’ यह भी पढ़ें