मल्लिका शेरावत ने दिया इमरान हाशमी पर बयान (Mallika Sherawat On Emraan Hashmi)
मल्लिका शेरावत ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत की। मल्लिका ने बताया, “बोल्ड सीन्स के दौरान हर लड़की थोड़ा असहज महसूस करती है, लेकिन सेट पर काम करने के दौरान चाहे वह इमरान हाशमी हो या फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट दोनों ने मुझे बेहद सुरक्षित फील कराया। शुरुआत में बेशक में भी थोड़ा डर रही थी क्योंकि यूनिट में बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन भट्ट साहब और इमरान हाशमी दोनों ने मुझे बहुत सहज बनाया इमरान एक ऐसे व्यक्ति है जो हर किसी के बारे में अच्छा ही सोचते हैं। बिल्कुल एक सज्जन व्यक्ति की तरह। महेश भट्ट ने भी मुझे आगे बढ़ने और दुनिया का सामने करने की हिम्मत दी। उनके परिवार ने हमेशा हम लोगों को घर में ही रखा। मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं बाहर जाकर काम करूं,वो भी ऐसे सीन और फिल्में।” यह भी पढ़ें