बॉलीवुड

Anil Arora: मलाइका अरोड़ा के पापा ने नहीं किया सुसाइड! मौत की हैरान करने वाली बड़ी वजह आई सामने

Malaika Arora Father Suicide Case: मलाइका अरोड़ा के पापा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है। लेकिन मलाइका के मैनेजर ने मीडिया को बताया है कि ये एक दुर्घटना है।

मुंबईSep 11, 2024 / 04:24 pm

Kirti Soni

Malaika Arora Father Suicide Case

Malaika Arora Father Suicide Case: मलाइका अरोड़ा के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, एक्ट्रेस के पापा का निधन हो गया है। मलाइका के पापा अनिल अरोड़ा के मौत का कारण बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड बताया जा रहा है। इसको लेकर मलाइका के परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं सामने आया है। सिर्फ एएनआई के ऑफिशियल ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक अनिल अरोड़ा की मौत का रीजन सुसाइड बताया जा रहा है। इसी बीच मलाइका के मैनेजर ने मीडिया के बताया है कि ये सिर्फ एक सुसाइड है। इसके अलावा भी कई और जानकारियां सामने आई हैं।

मलाइका के पापा अनिल अरोड़ा ने नहीं किया सुसाइड

इंटरनेट पर तमाम वीडियो भी आ रहे हैं, जिसमें उनके घर के बाहर पुलिस नजर आ रही है और अरबाज भी वहां मौजूद हैं। वहीं इस बीच मलाइका की मैनेजर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एक दुर्घटना है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस का पंचनामा मिलते ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी। अनिल अरोड़ा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इतना ही नहीं अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले साल बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

मलाइका के पैरेंट्स का हो गया था तलाक

यहां बता दें कि मलाइका के पैरेंट्स तब से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे जब एक्ट्रेस केवल 11 साल की थीं। मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे और इंडियन आर्मी ऑफिसर रह चुके थे। वह भारतीय सेना में एक सीनियर ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके थे। हालांकि, भले अनिल अरोड़ा और उनकी वाइफ जॉयस पॉलीकार्प अलग हो चुके थे, लेकिन पारिवारिक मौकों और त्योहारों पर दोनों अपने बच्चों के साथ होते थे और सेलिब्रेट करते थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anil Arora: मलाइका अरोड़ा के पापा ने नहीं किया सुसाइड! मौत की हैरान करने वाली बड़ी वजह आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.