मलाइका अरोड़ा के पापा की मौत से टूटी सलमान खान की फैमली, Ex बहू के सपोर्ट में भागते हुए पहुंचे घर
Malaika Arora Father Suicide Case: मलाइका अरोड़ा के पापा अनिल अरोड़ा की सुसाइड की खबर सुनकर सलमान खान की फैमली टूट गई है। खबर सुनते ही अरबाज खान सहित पूरी फैमली अपनी एक्स बहु मलाइका के घर उनको सहारा देने के लिए पहुंची।
Malaika Arora Father Suicide Case: मलाइका अरोड़ा के पापा अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है। अनिल अरोड़ा ने बुधवार की सुबह बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के पता चलते ही इंडस्ट्री के लोगों की भीड़ मलाइका के पापा के घर के बाहर पहुंच गई। घर के बाहर सबसे पहले मलाइका के पति अरबाज खान पहुंचे फिर उनकी फैमली के सभी लोग आए।
एक्स बहु मलाइका के घर पहुंची सलमान खान की फैमली
मलाइका के पापा अनिल अरोड़ा ने सुसाइड किया है जिसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अनिल अरोड़ा की मौत की खबर आते ही इंडस्ट्री में मानो मातम छा गया है। अनिल अरोड़ा के घर इंडस्ट्री के लोग सांत्वना देने पहुंचे हैं। मलाइका अरोड़ा के पापा की मौत की खबर सुनते ही सलमान खान की फैमिली भी भागते हुए अपनी एक्स बहु के घर पहुंची है। मलाइका के पिता के घर सबसे पहले अरबाज पहुंचे थे। उसके बाद बहन अलवीरा। अब सलीम खान, सलमा खान और सोहेल खान भी पहुंच चुके हैं।
अनिल अरोड़ा के सुसाइड प्वाइंट पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। सुसाइड का नोट या फिर मौत का कोई कारण अभी तक नहीं मिला है। इस बीच बांद्रा पुलिस ने दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। घरवालों और काम करने वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
मलाइका के पैरेंट्स
मलाइका के पैरेंट्स तब से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे जब एक्ट्रेस केवल 11 साल की थीं। मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे और इंडियन आर्मी ऑफिसर रह चुके थे। वह भारतीय सेना में एक सीनियर ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके थे। हालांकि, भले अनिल अरोड़ा और उनकी वाइफ जॉयस पॉलीकार्प अलग हो चुके थे, लेकिन पारिवारिक मौकों और त्योहारों पर दोनों अपने बच्चों के साथ होते थे और सेलिब्रेट करते थे।