अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने Ex हसबैंड अरबाज के लिए उठाया ये कदम, दंग रह गए फैंस
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की खबरें इंडस्ट्री में तेजी से फैल रही हैं। इसी बीच मलाइका ने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के लिए ऐसा कदम उठाया है जो हैरान करने वाला है।
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय रही है। एक्ट्रेस ने अरबाज खान से शादी की और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम बेटे अरहान है। अपनी शादीशुदा जिंदगी के 19 साल बाद अरबाज और मलाइका ने अलग होने का फैसला किया। दोनों ने अपने बेटे की परवरिश साथ-साथ की और एक-दूसरे के साथ सुलझा हुआ रिश्ता बनाए रखा। अब अरबाज खान की शादी शूरा खान से हो चुकी है। इसी बीच मलाइका ने भी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया है। अर्जुन के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड के साथ सोशल मीडिया पर ऐसा काम करती हुई दिखी हैं जिसे देख एक्ट्रेस के फैंस हैरान हो गए हैं।
मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान के लिए उठाया ये कदम
मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड ने अरबाज खान ने दिसंबर 2024 में शूरा खान से शादी की थी। एक्स हसबैंड की शादी के बाद जनवरी 2024 में खबरें आने लगी कि अरबाज ने अपनी एक्स पत्नी मलाइका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। अरबाज के अनफ़ॉलो करने के बाद भी मलाइका अपने एक्स हसबैंड को फॉलो करती थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार अब मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम से अरबाज खान को अनफॉलो कर दिया है। यह रिपोर्ट सही लगती है, क्योंकि मलाइका की फॉलोइंग लिस्ट में अब अरबाज खान का अकाउंट शामिल नहीं है।
मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान की लाइफ
मलाइका अरोड़ा की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। मलाइका अपने ‘मी’ टाइम की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। अगर बात मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड की करें तो अरबाज अपनी वाइफ शूरा खाने के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं। बीते दिन अरबाज ने अपना बर्थडे बड़े धूम-धाम ने मनाया था। अरबाज खान के बर्थडे के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। खबरों के मुताबिक मलाइका और अर्जुन ने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अच्छे दोस्त बने रहने का दावा किया है। लेकिन कपल को अभी से ही इवेंट और फंक्शन में एक दूसरे को इग्नोर करते हुए देखा जाता है। पिछले साल, ऐसी खबरें आई थीं कि मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर दोनों ने सुलह कर ली थी। इसकी वजह यह थी कि उनमें से एक शादी करना चाहता था, लेकिन दूसरा इसके लिए तैयार नहीं था।