scriptबेटे अरहान के सामने मलाइका ने पहनी नाइट ड्रेस पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल | Malaika arora shares night dress photo with her son now she trolled | Patrika News
बॉलीवुड

बेटे अरहान के सामने मलाइका ने पहनी नाइट ड्रेस पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल

लाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर बेटे अरहान संग की तस्वीर शेयर
नाइट ड्रेस में बैठी मलाइका हुई ट्रोल
लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी

Nov 26, 2019 / 04:51 pm

Shweta Dhobhal

malaika arora in night dress

malaika arora in night dress

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड की लिस्ट में शामिल मलाइका अरोड़ा आजकल सोशल मीडिया पर खूब छाईं हुई हैं। मलाइका अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं और अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। वहीं अब मलाइका अपनी एक पोस्ट के लिए फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

malaika arora hot pics

दरअसल मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान खान भी दिखाई दे रहे हैं। मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है,’जब बेटा इतना अच्छा होता तो वो मां का ख्याल रखता है।’ इस तस्वीर पर लोगों ने मलाइका के कपड़ो पर काफी कमेंट्स किए। यूजर्स का कहना है कि ‘बेटे के सामने ऐसे कपड़े पहनने में शर्म नहीं आती,किसी ने लिखा फोटो तो सही है पर आपकी सोच गलत है।’

 

malaika with her son arhan

मलाइका ने हाल ही में अपना 46वां बर्थडे मनाया है। उनकी पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस दौरान मलाइका अर्जुन कपूर के साथ बड़े ही रोमांटिक ढंग में नज़र आईं। वैसे आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

malaika arora with arjun kapoor

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटे अरहान के सामने मलाइका ने पहनी नाइट ड्रेस पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो