अरबाज के साथ तलाक पर मलाइका ने कहा, ‘तलाक एक बड़ा कदम था और इसने मुझे आजादी का एक अहसास दिया, क्योंकि इससे मुझे जीवन में फैसले लेने का भाव आया। यह एक ऐसा कदम था जिसे बहुत से लोगों ने खास सराहा नहीं था। लोग आपको तिरस्कार की नजर से देखते हैं और पूछते हैं कि तुम ये क्यों कर रही हो? नतीजों के बारे में सोचो।’
मलाइका ने कहा कि वह इन नतीजों के साथ खुश थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई ऐसा फैसला नहीं ले सकती थी जिस पर मैं अडिग न रह सकूं। मैं किसी तरह के प्रतिबंध की स्थिति में नहीं थी। मैं इस बात से खुश हूं कि यह आपको मूव ऑन करने की आजादी देता है, नए चुनाव करने की आजादी देता है, नए फैसले लेने की आजादी देता है। ताकि आप सिर उठा कर दुनिया में जा सकें और अपने अतीत के भार को पीछे छोड़ सकें।’
मलाइका ने आगे कहा, ‘बात ये है कि शायद सभी रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं या मूव ऑन करना चाहते हैं या दोबारा प्यार में पड़ना चाहते हैं। कोई भी जीवन भर अकेला या सिंगल नहीं रहना चाहता। बावजूद इसके कि मेरे इर्द -गिर्द मौजूद लोग कुछ न कुछ कह रहे थे, मुझे खुशी है कि मैंने अपने दम पर ये फैसला किया था।’