‘राज’ बनीं मलाइका, टीम बनीं ‘सिमरन’ (DDLJ)
1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे के मशहूर ट्रेन सीन में जहां काजोल (सिमरन) ट्रेन के पीछे भागते हुए शाहरुख (राज) का हाथ पकड़ती हैं, वही सीन मलाइका ने एक मजेदार ट्विस्ट के साथ प्रस्तुत किया। इस बार मलाइका अरोड़ा ने खुद ‘राज’ का रोल निभाते हुए ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर अपनी ‘सिमरन’ (अपनी टीम के सदस्यों) को अंदर खींचते हुए दिखाया। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा, “अपने अंदर के शाहरुख खान को बाहर ला रही हूं। इस बार ट्रेन के ऊपर ‘छैंया-छैंया’ नहीं, बल्कि यह कुछ ऐसा है कि ‘मेरा हाथ पकड़ो और ट्रेन में चढ़ जाओ!’ डीडीएलजे का जादू फिर से बना रही हूं, एक बार में एक हाथ खींच रही हूं। मेरी टीम ने पूरी जान लगाई और बिना डर के मुझे थामा। यह मेरी ट्रेन यात्रा का भाग 2 है!”
रेल मंत्रालय को भी किया टैग (Ministry of Railway)
वीडियो में मलाइका ने केवल अपनी रचनात्मकता ही नहीं दिखाई बल्कि रेल यात्रा के प्रति अपने लगाव को भी व्यक्त किया। उन्होंने इस मजेदार वीडियो में रेल मंत्रालय को भी टैग किया। यह भी पढ़ें
Sonakshi Sinha ने दी Mukesh Khanna को चेतावनी, नहीं थम रहा KBC विवाद, शत्रुघन पर लगाया था यह आरोप
DDLJ: अब तक दिलों पर राज करने वाली फिल्म
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 1995 में रिलीज हुई थी और इसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म के गाने, इमोशनल सीन और डायलॉग आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा हैं। यह पहली बार नहीं है जब मलाइका ने ट्रेन से जुड़ा कोई पोस्ट साझा किया हो। इससे पहले नवंबर में भी उन्होंने अपनी रेल यात्रा की खूबसूरत झलक दिखाने वाला एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में मलाइका ने अपनी टीम के साथ ट्रेन में बिताए गए खास पलों को दिखाते हुए लिखा था, “एक हाथ में डब्बा, चेहरे पर मास्क और आखिरी निवाले के लिए टीम की लड़ाई। चलती ट्रेन में स्नैक्स, स्किनकेयर और ड्रामा का मजा। इससे बेहतरीन जिंदगी क्या हो सकती है!”सोशल मीडिया पर छाईं मलाइका (Malaika arora video viral)
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने खास अंदाज से फैन्स का दिल जीतती हैं। उनके इस डीडीएलजे वाले वीडियो ने भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। फैन्स इस पर कमेंट कर उनकी क्रिएटिविटी और एंटरटेनिंग अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।यह भी पढ़ें