मलाइका अरोड़ा ने पर्सनल जिंदगी को लेकर की बात (Malaika Arora React Arjun Kapoor Breakup)
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की राहें जब से अलग हुई हैं। दोनों ही इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते रहते हैं। इसी से उनके फैंस अंदाजा लगाते है कि वह क्या सोच रहे हैं। कभी दिल टूटना तो कभी जिंदगी में आगे बढ़ना ऐसे पोस्ट करते रहते हैं, पर इस बार मलाइका ने सबके सामने अपने दिल की बात की है। एक्ट्रेस ने ग्लोबल स्पा मैगज़ीन से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि मैंने जो भी फैसले किए हैं, चाहे पर्सनल लाइफ को लेकर हो या अपने काम को लेकर हों उन्होंने मेरे जीवन को किसी न किसी कारण से अच्छा बनाया है। मैं बिना किसी पछतावे के जीती हूं मुझे पछतावा तो नहीं होता। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूंकि चीजें जिस तरह से सामने आईं, वैसी ही हुईं। अपने फैसलों पर नाज करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया।” अब मलाइका के इस बयान के बाद फैंस इसे सीधे उनके एख्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से जोड़ रहे हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें