मलाइका ने अर्जुन कपूर से अलग होकर किया पोस्ट (Malaika Arora Post after Arjun Kapoor Breakup)
मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वह इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट देती रहती है। एक्ट्रेस ब्रेकअप की खबरों के बाद से ही इंडिया में कम रहती हैं। वह अपने दोस्तों के साथ ज्यादातर हॉलीडे पर रहती हैं। इन दिनों भी वह वेकेशन पर गई हुई हैं और वहीं से मलाइका ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “कामयाबी ने मुझे सिखाया कि यहां कुछ भी ऐसा नहीं है जिसके लिए मुझे अपने कैरेक्टर से बाहर निकलना पड़े।” अब एक्ट्रेस के फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मलाइका कहना क्या चाहती हैं। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पार्टी हो या इवेंट दोनों साथ नजर आते थे। कपल के प्यार ने दोनों के उम्र के फासले को भी नजरअंदाज कर दिया था। फिर अचानक कपल के सूत्र ने बताया कि दोनों ने अलग होने का फैसला किया है और हमेशा अच्छे दोस्त रहने का सोचा है, पर ब्रेकअप के इतने समय बाद भी दोनों एक दूसरे को नहीं भूल पा रहे हैं और ऐसे ही जिंदगी को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।