दोनों को एक बेटा अरहान खान हैं, जो इस समय 19 साल के हैं। तलाक का समय मलाइका के लिए काफी मुश्किलों भरा था। मलाइका का मानना है कि योगा की मदद से उन्हें उससे उबरने में मदद मिली। एक्ट्रेस अपने पूर्व पति से तलाक को लेकर हमेशा खुलकर बात करती नजर आती हैं। मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अरबाज से अलग होने के बाद उन्हें लगने लगा था कि जैसे पूरी दुनिया उनके सिर पर नांच रही हो।
अब, ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ एक साक्षात्कार में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से अलग होने के बाद के जीवन के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि, वह अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़री थीं और उन्हें समाज से अपने बेटे अरहान और कई अन्य लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में सोचना पड़ा था। अभिनेत्री ने कहा कि, “मैं अपने व्यक्तिगत संघर्षों से गुज़री। मैं अलगाव से गुज़री, मुझे पारिवारिक दबावों का सामना करना पड़ा, मैं इससे गुज़री कि, मेरा बेटा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, समाज क्या कहेगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी, क्या मैं खुद को बनाने में सक्षम हूं। ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। मुझे लगता है कि, शायद मेरे लिए ये जीवन का सबसे बुरा दौर था, क्योंकि यह मेरे जीवन में इतनी बड़ी उथल-पुथल थी और इससे निपटने के लिए मैंने कई बदलावों को देखा। यह सिर्फ व्यक्तिगत रूप से नहीं था, इसमें मेरा परिवार भी शामिल था, मेरा बच्चा भी शामिल था, इसमें और भी कई पहलू शामिल थे।”
मलाइका ने आगे कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा यह फैसला मेरे आस-पास के लोगों की जिंदगी को भी प्रभावित करने वाला था। जब इसे ‘मैं’ कहती हूं तो आखिर में ‘हम’ दो लोग थे। एक कपल के रूप में, एक पति और एक पत्नी के रूप में हमने मिलकर फैसला किया जो कि सही था। लेकिन निश्चित रूप से यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल भरे दिन थे जहां मैंने शायद योगा, मेडिटेशन की ओर रुख किया। इससे मुझे मदद मिली।’
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। दोनों साथ में अच्छा समय बिताते नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कमरे की फोटो पोस्ट की थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी। दरअसल उनके बेडरूम अर्जुन के साथ उनकी एक तस्वीर लगी है। जिसे उन्होंने एक टेबल पर रखा है।