मलाइका का अरबाज से तलाक पर छलका दर्द
मलाइका ने एक्स पति अरबाज से तलाक पर बात करते हुए बताया, “उस स्थिति में सिर्फ हम दो लोग थे जो एक दूसरे को दुखी कर रहे थे। इसका असर ना सिर्फ हमारे जीवन पर बल्कि हमारे आसपास के लोगों और परिवार पर पड़ रहा था। तलाक के बाद अरहान ने मेरे और अरबाज के बीच ये अंतर महसूस किया कि हम दोनों खुश थे। तलाक के कुछ महीनों बाद अरहान ने मुझसे कहा था कि मां अब आप काफी खुश दिख रही हैं।”मलाइका और अरबाज के रिश्ते की इंडस्ट्री में चर्चा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 1998 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों की शादी में कुछ खटास आने की वजह से साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। मलाइका और अरबाज ने अपनी राहें शादी के 19 साल बाद एक- दूसरे से परेशान होकर बदल ली थीं। मलाइका और अरबाज के शादी का चर्चाएं आज भी इंडस्ट्री में होती रहती हैं। यह भी पढ़ें