मलाइका अरोड़ा ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की फोटो
20 अगस्त 2024 को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस वेकेशन की फोटो पोस्ट की। मलाइका अरोड़ा ने अपनी जर्नी को दिखाया है। इसकी शुरुआत एक एयरपोर्ट के अंदर चलने और अपनी फ्लाइट की खिड़की से बादलों के एक छोटे से सीन से होती है। इसके बाद मलाइका ने कुछ फोटोज एड किए, जिसमें वह शहर में अपने समय का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही थीं। इसका बाद जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा वो मलाइका की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो थी। इस फोटो में मलाइका बेज कलर की ड्रेस और बेहद कूल सनग्लासेस पहने हैं। मलाइका के साथ जो मिस्ट्री मैन है उसने ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है। मलाइका उस मिस्ट्री मैन के साथ मिरर में सेल्फी खींचते हुए नजर आ रही हैं।मलाइका ने रील वीडियो से दिखाई पेरिस की जर्नी
इसके बाद मलाइका ने एक वीडियो शेयर किया है ये रील वीडियो है। इस रील में मलाइका कुछ टेस्टी फ्रेंच डिशेज का स्वाद लेते हुए, पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए, खरीदारी करते हुए, टूरिस्ट प्लेस पर जाते हुए और जर्नी के दौरान पहने गए स्टाइलिश आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, “C’est si Bon पेरिस में मेरे 48 घंटे! पूरे अनुभव के लिए @dreamsetgo.sports का शुक्रिया।” यह भी पढ़ें