बॉलीवुड

ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा नए बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही पेरिस, साथ में फोटो हुई वायरल

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं।

मुंबईAug 21, 2024 / 09:39 am

Kirti Soni

Malaika Arora new boyfriend

मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपने पति अरबाज खान से अलग होने के बाद, उन्होंने कई सालों तक एक्टर अर्जुन कपूर को डेट किया। साल 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया लेकिन कपल ने ऑफिशियली इस बात को नहीं अनाउंस किया है। मलाइका अरोड़ा ने मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो के देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की फोटो

20 अगस्त 2024 को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस वेकेशन की फोटो पोस्ट की। मलाइका अरोड़ा ने अपनी जर्नी को दिखाया है। इसकी शुरुआत एक एयरपोर्ट के अंदर चलने और अपनी फ्लाइट की खिड़की से बादलों के एक छोटे से सीन से होती है। इसके बाद मलाइका ने कुछ फोटोज एड किए, जिसमें वह शहर में अपने समय का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही थीं। इसका बाद जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा वो मलाइका की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो थी। इस फोटो में मलाइका बेज कलर की ड्रेस और बेहद कूल सनग्लासेस पहने हैं। मलाइका के साथ जो मिस्ट्री मैन है उसने ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है। मलाइका उस मिस्ट्री मैन के साथ मिरर में सेल्फी खींचते हुए नजर आ रही हैं।

मलाइका ने रील वीडियो से दिखाई पेरिस की जर्नी

इसके बाद मलाइका ने एक वीडियो शेयर किया है ये रील वीडियो है। इस रील में मलाइका कुछ टेस्टी फ्रेंच डिशेज का स्वाद लेते हुए, पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए, खरीदारी करते हुए, टूरिस्ट प्लेस पर जाते हुए और जर्नी के दौरान पहने गए स्टाइलिश आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, “C’est si Bon पेरिस में मेरे 48 घंटे! पूरे अनुभव के लिए @dreamsetgo.sports का शुक्रिया।”

यह भी पढ़ें

सलमान खान की फिल्म पर डायरेक्टर कबीर खान ने दी अपडेट, बोले- सीक्वल की जरूर…

 मलाइका ने पहले भी दिए थे डेटिंग के हिंट

इसके पहले भी 9 अगस्त 2024 को मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था। दरअसल, पेरिस से शेयर की गई इस फोटो में वह एक मिस्ट्री मैन संग बैठी नजर आई थीं, जिसमें व्यक्ति का चेहरा तो नहीं दिख रहा था, लेकिन मलाइका की तस्वीर ने लोगों को उनके नए रिश्ते के बारे में अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा नए बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही पेरिस, साथ में फोटो हुई वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.