25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaika Arora Birthday: मलाइका हैं करोड़ों की मालकिन, आलीशान है घर, नेटवर्थ जानकर नहीं होगा यकीन

Malaika Arora Khan Birthday: आज फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा खान का जन्मदिन है आईये जानते हैं आखिर एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी है कैसे कमाती हैं मलाइका पैसा…

2 min read
Google source verification
malaika_arora_khan_birthday.jpg

मलाइका अरोड़ा खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं

Malaika Arora Khan Birthday: बॉलीवुड की हॉट है एक्ट्रेस और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था। मलाइका हमेशा अपने फैशन और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती है वह अपनी फिटनेस के साथ-साथ फैशनसेंस को लेकर भी जानी जाती हैं। हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है पर आज हम उनके बर्थडे पर उनकी कमाई के बारे में बात करेंगे, उनके आलीशान घर से लेकर उनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन तक आज जानेंगे, तो आईये बात करते हैं कि एक्ट्रेस आखिर एक गाने या किसी भी प्रोजेक्श के लिए कितनी फीस लेती हैं और कितनी है आइटम क्वीन की नेटवर्थ…

एक शो के इतना चार्ज करती है मलाइका (Malaika Arora Net Worth)
मलाइका अरोड़ा ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग दिए हैं जिससे वह फिल्मे सुपरहिट साबित हुई हैं वहीं वह कई टीवी शोज में बतौर जज भी रही है इन्हीं सबसे मलाइका मोटी कमाई करती हैं। मलाइका हर शो के एक एपिसोड के लिए पांच लाख रुपए तक पैसा चार्ज करती हैं। इसके साथ मलाइका कई ब्रांड्स के एड भी करके खूब पैसा कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए के आस पास है।

मलाइका अरोड़ा खान के घर की कुछ तस्वीरें IMAGE CREDIT:


मलाइका का घर भी है काफी आलीशान (Malaika Arora House)

मलाइका के पास खुद का बेहद आलीशान घर है।मलाइका के घर से अरब सागर का दिलकश नजारा देखने को मिलता है। मलाइका अरोड़ा के घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। उनके घर में उनके पसंद और आराम की हर चीज है। इस घर में मलाइका अपने सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक लेने के बाद बेटे के साथ रहती हैं।

कई लग्जरी कारों की मालकिन है मलाइका (Malaika Arora Son)
मलाइका अरोड़ा लग्जरी कारों की भी बहुत शौकीन हैं, उनके कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की BMW 7 Series, 20 लाख की Toyota Innova Crysta, 96 लाख की BMW X7 के साथ ही 2.11 करोड़ की Range Rover कारे शामिल है।