इस प्रोमो में वो अपने दोस्तों संग मां मलाइका के फ्रेंड्स नीलम, महीप कपूर, भावना और सीमा सजदेह के साथ बैठे हैं। जिसमें अरहान बताते हैं कैसे उन्हें पॉडकास्ट और रियलिटी शो करने का ख्याल आया। इसी बीच अरहान की मां की दोस्त महीप पूछती हैं तुम्हारी लाइफ इतनी मजेदार है कि रियलिटी शो बनाया जाए? वहीं अरहान के दोस्तों ने भी किसी न किसी टॉपिक पर बात की। तीनों बच्चों की बातें सुनकर मलाइका की दोस्त महीप और भावना पांडे हैरान हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें
No Entry 2 के बाद बोनी कपूर की दूसरी फिल्म करेंगे अर्जुन कपूर, Maidaan डायरेक्टर ने किया खुलासा
भावना ने बातचीत के बीच मलाइका अरोड़ा को शिकायत करने के लिए फोन किया। भावना से फोन लेते हुए महीप ने मलाइका से अपने बेटे पर लगाम लगाने की सलाह दी। मलाइका से कहा कि उनका बेटा लॉस्ट है। तुम्हें इसपर लगाम लगानी चाहिए। अरहान और उनके दोस्तों का ये वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी ट्यूनिंग और फनी सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डंब बिरयानी 6 पार्ट की सीरीज है जो किसी पेड OTT प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि यूट्यूब पर लांच होगी। बॉलीवुड की खबरें
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं अरहान। आरहा का जन्म 2002 में हुआ था। उन्होंने यूएस से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। अरहान करण जौहर को उनके प्रोजेक्ट में असिस्ट कर चुके हैं।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं अरहान। आरहा का जन्म 2002 में हुआ था। उन्होंने यूएस से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। अरहान करण जौहर को उनके प्रोजेक्ट में असिस्ट कर चुके हैं।