बॉलीवुड

फूल बेचने वाली ने मलाइका अरोड़ा पर फेका गजरा, कहा- ‘अरबाज जी की तरफ से’, भड़क गईं एक्ट्रेस

गजरा बेचने वाली पर भड़क गईं मलाइका अरोड़ा

Dec 01, 2019 / 06:48 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora), अर्जुन कपूर(arjun kapoor) संग अपने रिश्ते के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों कपल को अक्सर साथ में स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में अर्जुन और मलाइका(arjun and malaika) की शादी की खबरों ने हंगामा मचा रखा था। लेकिन इन सब के बीच मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक फूल बेचने वाली महिला पर गुस्सा करते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, मलाइका(Malaika Arora) हमेशा की तरह जिम से निकलकर घर जा रहा थी तभी एक गजरा बेचने वाली उनके पास आती है और उनसे गजरा खरीदने को कहती है। लेकिन मलाइका(Malaika Arora) उसे इग्नोर करके कार की तरफ बढ़ जाती हैं। मलाइका के मना करने के बावजूद फूल बेचने वाली महिला मालइका के पीछे-पीछे उनकी गाड़ी तक जाती है और मलाइका की ओर गजरा फेंकते हुए कहती है- अरबाज जी की तरफ से….मलाइका को उस औरत की बात पसंद नहीं आई।लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे अपने फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए गुस्सा दिखाया और गाड़ी में बैठकर चलती बनीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Malaika Arora at akash ambani pre wedding party photos
बता दें इससे पहले मलाइका अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई थी। मलाइका देर रात घूमने निकली थीं। इस दौरान वे केवल शर्ट पहने हुई थी। जिसकी फोटो खूब वायरल हुई थी। वायरल होने के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फूल बेचने वाली ने मलाइका अरोड़ा पर फेका गजरा, कहा- ‘अरबाज जी की तरफ से’, भड़क गईं एक्ट्रेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.