PICS: मलाइका संग कूल अंदाज में नजर आईं उनकी खास दोस्त सुजैन
•Aug 01, 2018 / 09:55 am•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की दोस्ती के किससे पूरी बी टाउन में मशहूर है। फिर चाहे वो करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ हो या फिर सुजैन खान के साथ हो।
हाल ही में मलाइका और सुजैन मुंबई को The Label Life ब्रांड के स्टोर पर स्पॉट हुईं। ये दोनों इस ब्रांड की एंबेसडर और स्टाइल एडिटर हैं।
मलाइका और सुजैन इसी ब्रांड के लिए रैंप पर कैट वॉक भी कर चुकी हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस मौके पर दोनों कूल और कंफर्ट लुक में नजर आ रही हैं।
दोनों एक-दसूरे संग गप्पे लड़ाती नजर आईं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PICS: मलाइका संग कूल अंदाज में नजर आईं उनकी खास दोस्त सुजैन