scriptबंटी सजदेह की पार्टी में पहुंचे सितारे, Malaika Arora के हाॅट लुक ने खींचा ध्यान | Patrika News
बॉलीवुड

बंटी सजदेह की पार्टी में पहुंचे सितारे, Malaika Arora के हाॅट लुक ने खींचा ध्यान

टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी काॅर्नरस्टोन के सीईओ बंटी सजदेह ( Bunty Sajdeh ) की शनिवार को आयोजित पार्टी में बाॅलीवुड सितारे पहुंचे। इनमें मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) के लुक ने सबका ध्यान खींचा।

Jan 10, 2021 / 02:06 am

पवन राणा

malaika_arora_in_party.png
1/4

टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी काॅर्नरस्टोन के सीईओ बंटी सजदेह ( Bunty Sajdeh ) की शनिवार को आयोजित पार्टी में बाॅलीवुड सितारे पहुंचे। इनमें मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) के लुक ने सबका ध्यान खींचा।

malaika_arora_in_parties.png
2/4

मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में एंट्री लेते हुए स्पाॅट की गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ट्रेंडी आउटफिट पहना था। पिछले साल बंटी के बर्थडे पर भी मलाइका पहुंची थीं।

sanjay_kapoor_maheep.png
3/4

इस पार्टी में शरीक होने के लिए अभिनेता संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी पहुंची।

amrita_arora.png
4/4

बंटी की पार्टी में अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक भी पहुंचे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / बंटी सजदेह की पार्टी में पहुंचे सितारे, Malaika Arora के हाॅट लुक ने खींचा ध्यान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.