टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी काॅर्नरस्टोन के सीईओ बंटी सजदेह ( Bunty Sajdeh ) की शनिवार को आयोजित पार्टी में बाॅलीवुड सितारे पहुंचे। इनमें मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) के लुक ने सबका ध्यान खींचा।
•Jan 10, 2021 / 02:06 am•
पवन राणा
टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी काॅर्नरस्टोन के सीईओ बंटी सजदेह ( Bunty Sajdeh ) की शनिवार को आयोजित पार्टी में बाॅलीवुड सितारे पहुंचे। इनमें मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) के लुक ने सबका ध्यान खींचा।
मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में एंट्री लेते हुए स्पाॅट की गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ट्रेंडी आउटफिट पहना था। पिछले साल बंटी के बर्थडे पर भी मलाइका पहुंची थीं।
इस पार्टी में शरीक होने के लिए अभिनेता संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी पहुंची।
बंटी की पार्टी में अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक भी पहुंचे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / बंटी सजदेह की पार्टी में पहुंचे सितारे, Malaika Arora के हाॅट लुक ने खींचा ध्यान