14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म 83 में रणवीर सिंह को कपिल देव बनाने के पीछे है इस मेकअप आर्टिस्ट का हाथ

फिल्म 83 में एक्टर्स के मेकओवर के पीछे जिस शख्स का नाम है वह है विक्रम गायकवाड़। विक्रम गायकवाड़ से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म में एक्टर्स के मेकअप से जुड़ी कई रोचक बाते बताई। उन्होंने बताया कि मैंने ही सभी किरदारों के डिजाइन तैयार किए थे।

2 min read
Google source verification
ranveer_singh_83.jpg

RANVEER SINGH

बेलबॉटम में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रूप में ढालना हो या फिर 'तुन वेड्स मनू रिटर्न्स', 'भाग मिल्खा भाग', 'द डर्टी पिक्चर', 'जातीश्वर' जैसी फिल्मों में कलाकारों को मेकअप में सेट पर उतारना हो, विक्रम गायकवाड़ इन सभी चेहरों को रूप देने वाले मेकअप आर्टिस्ट हैं। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' कल रिलीज हो गई है। फिल्म के साथ-साथ फिल्म में कलाकारों के मेकअप को लेकर भी लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस कमाल के लुक के पीछे किस आर्टिस्ट का हाथ है। फिल्म में एक्टर्स का मेकअप इतना बेहतरीन हुआ है कि आपको पहचानने में धोखा हो सकता है। इन एक्टर्स के मेकओवर के पीछे जिस शख्स का नाम है वह है विक्रम गायकवाड़। विक्रम गायकवाड़ से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म में एक्टर्स के मेकअप से जुड़ी कई रोचक बाते बताई। उन्होंने बताया कि मैंने ही सभी किरदारों के डिजाइन तैयार किए थे। हालांकि मेरी टीम में 9-10 आर्टिस्ट्स हैं, इसलिए किरदारों को उनका रीयल चेहरा देने में महज दो से तीन घंटे का ही समय लगता था, लेकिन रणवीर का मेकअप करने में मुझे करीब एक घंटा लगता था।

यह भी पढ़ेंः एक सीन के लिए अपनी जिंदगी से खेल गए थे स्टार्स, एक तो मौत के मुंह से लौटा वापस

विक्रम ने बताया, 'रणवीर के चेहरे के निचले हिस्से, उनकी नाक, मुंह, दांत और गालों के हिस्से पर ज्यादा काम करना पड़ता था। सबसे ज्यादा मुश्किल था रणवीर का कपिल देव जैसा डेन्चर बनाना, क्योंकि वह कम्फर्टेबल होना चाहिए था, जिसे पहनकर वह रोज शूटिंग कर सकें।' विक्रम ने बताया कि रणवीर का डेन्चर डॉक्टर स्वरूप पाठक ने बनाया। वहीं दूसरी ओर एक्टर रणवीर सिंह को भी अपनी तरफ से इस लुक को कम्पलीट करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। रणवीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कपिल देव की तरह दिखने के लिए और कॉपी करने के लिए काफी वजन घटाना पड़ा था। वहीं, उनके बाल, मुंह, दांत, स्किन टोन जैसे तमाम चीजों पर काम करना विक्रम के लिए चैलेंजिंग था।

यह भी पढ़ेंः फिल्म 83 देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, कह दी ये बात
बता दें कि फिल्म सिनेमा घरों में आ चुकी है औऱ फिल्म को लेकर लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई मेकर्स की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी लेकिन फिर भी दर्शकों ने फिल्म को काफी प्यार दिया है। स्टार्स से लेकर इंडियन क्रिकेटर्स के लिए यह फिल्म काफी खास है। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का किरदार निभा रही है और नीना गुप्ता उनकी मां के किरदार में नजर आई हैं।