फिल्म मैदान अजय देवगन के लिए बेहद खास है। अमित शर्मा (Amit Sharma) ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इससे पहले अमित आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की बधाई हो और अर्जुन कपूर की तेवर जैसी फिल्में बना चुके हैं। मेकर्स की ओर से दो दिन पहले इस बात की जानकारी दे दी गई थी 7 मार्च यानी आज मैदान का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है। इस दौरान कोलकाता (Kolkata) के मैदानों से किस तरह से इंडियन फुटबॉल का उदय हुआ और कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) के कड़े संघर्ष के बाद एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने कई गोल्ड मेडल जीते। इस फिल्म में अजय देवगन पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में जवान फेम एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) भी लीड रोल में दिखाई देंगी।