बॉलीवुड

रणबीर कपूर के प्यार में पागल थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, अब चोरी छिपे कर ली इस बिजनेसमैन से सगाई

सलीम पेशे से एक entrepreneur हैं। दोनों ने यह सगाई टर्की में की है। इस खास समारोह में माहिरा और सलीम के करीबी मौजूद रहे।

May 02, 2019 / 04:34 pm

Amit Singh

mahira-khan-engegement-with-boyfriend-salim

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( Mahira Khan ) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ ही है। बताया जा रहा है कि माहिरा ने अपने बॉयफ्रेंड सलीम ( Saleem ) से सगाई कर ली है। सलीम पेशे से एक entrepreneur हैं। दोनों ने यह सगाई टर्की में की है। इस खास समारोह में माहिरा और सलीम के करीबी मौजूद रहे।

 

इस खबर के ठीक बाद महिरा की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में माहिरा ने वाइट कलर का गाउन पहना हुआ है। इस फोटो के आने के बाद से ही सगाई की बात को कन्फर्म माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि अपने सगाई के समारोह में कपल ने डांस भी किया। हालांकि दोनों के ही तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 

mahira-khan-engegement-with-boyfriend-salim

गौरतलब है कि माहिरा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनकी एक तस्वीर रणबीर कपूर के साथ सामने आई थी। दोनों इस तस्वीर में स्मोंकिंग करते नजर आए थे। यह तस्वीर न्यूयार्क के एक रेस्टोरेंट के बाहर की थी। गौरतलब है कि माहिरा ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख की रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर के प्यार में पागल थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, अब चोरी छिपे कर ली इस बिजनेसमैन से सगाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.