बॉलीवुड

फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को यूजर ने कहा ‘भिखारी पाकिस्तानी’, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक ट्रोलर ने माहिरा खान को ट्रोल करने की कोशिश की, उन्हें ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें और उनके मुल्क को लेकर ऐसी बाते कहीं जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोलर की क्लास लगा दी।

Feb 12, 2022 / 01:58 pm

Archana Keshri

फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को यूजर ने कहा ‘भिखारी पाकिस्तानी’, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हमेशा तेज-तर्रार किरदारों का रोल निभाती नजर आती हैं, लेकिन असल जीवन में भी वो बेफिजूल बातों का करारा जवाब देती हैं। वो सोशल मीडिया पर लोगों को अपने पोस्ट पर किए गए कमेंट्स को तो पढ़ती ही हैं, साथ ही उनको रिप्लाई भी करने से नहीं चूकतीं।
हाल ही में एक यूजर ने माहिरा खान को ट्रोल करने की कोशिश की थी जिसपर एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया और उसको जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, एक यूजर ने माहिरा को ‘भ‍िखारी पाक‍िस्तानी, अपने देश पर फोकस करो, आतंकी मुल्क, आतंकी मजहब’ कहा। ऐसे में अब माहिरा अपने मुल्क के बारे में ऐसी बाते कैसे सिर्फ सुन कर रह जातीं। उन्होंने भी उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने उस यूजर के इस पोस्ट पर जवाब दिया, ‘बेटे, वो तुम हो जो मुझपर फोकस कर रहे हो, अब चले जाओ यहां से’। हालांकि बाद में यूजर ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था, मगर माहिरा के एक फैंन ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।

यह भी पढ़ें

परिणीती चोपड़ा का गिफ्ट देखते ही गुस्से में चिल्लाकर बोली कॉमेडियन भारती सिंह, ‘चले जाओ यहां से’


आपको बता दें, माहिरा खान ने साल 2017 में फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहरुख खान हैं। माहिरा ने अपनी एक्टिंग से भारतीय ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था। बाद में भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन कर दिया गया था जिसकी वजह से माहिरा बाद में हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आ सकीं। इस समय वो पाकिस्तान में बनने वाली फिल्मों और शोज में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं।

यह भी पढ़ें

अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी ने कच्चा बादाम पर किया डांस, जल्द ही इस फिल्म में डेब्यू करते आएगीं नजर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को यूजर ने कहा ‘भिखारी पाकिस्तानी’, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.