फिल्म में महिमा चौधरी पुपुल जयाकर (Pupul Jayakar) का रोल निभाती नजर आएंगी। वो एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और राइटर थीं। महिमा चौधरी के फर्स्ट लुक में लोग उनको पहचान नहीं पाएंगे। उनके फर्स्ट लुक को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं ‘पेश है @mahimachaudhry1 जिन्होंने ये सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को ऊपर, करीब और व्यक्तिगत देखने के लिए लिखा। #पुपुलजयकार दोस्त, लेखक और विश्वासपात्र। #Emergency’।साथ ही महिला चौधरी ने भी अपने लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
अपने पोस्ट पर एक्ट्रेस लिखती हैं ‘वो सब देखने वाले की भूमिका निभाने के लिए मैं काफी उत्साहित और सम्मानित महशूस कर रही हूं और आयरन लेडी को ऊपर, करीब और व्यक्तिगत देखने के लिए दुनिया के लिए लिखा’। साथ ही एक्ट्रेस ने कंगना को ट्रैग करते हुए आलगे लिखा #पुपुलजयकार मित्र, लेखक और विश्वासपात्र। @kanganaranaut आप असल में बेहद प्रतिभाशाली, उग्र, बहादुर और बेहद प्रतिभाशाली हैं और मुझे आपके साथ #Emergency में काम करने पर गर्व है। आपके साथ काम करना एक ऐसा अनुभव है कि आप इतनी आसानी से इतनी सारी टोपी पहन लेते हैं कि एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता!’।
यह भी पढ़ें
‘सीधा दिखता है, लेकिन चंट बहुत है…’, बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की लिस्ट में शामिल हुआ Vijay Deverkonda की ‘लाइगर’ का नाम
अपने पोस्ट पर एक्ट्रेस लिखती हैं ‘वो सब देखने वाले की भूमिका निभाने के लिए मैं काफी उत्साहित और सम्मानित महशूस कर रही हूं और आयरन लेडी को ऊपर, करीब और व्यक्तिगत देखने के लिए दुनिया के लिए लिखा’। साथ ही एक्ट्रेस ने कंगना को ट्रैग करते हुए आलगे लिखा #पुपुलजयकार मित्र, लेखक और विश्वासपात्र। @kanganaranaut आप असल में बेहद प्रतिभाशाली, उग्र, बहादुर और बेहद प्रतिभाशाली हैं और मुझे आपके साथ #Emergency में काम करने पर गर्व है। आपके साथ काम करना एक ऐसा अनुभव है कि आप इतनी आसानी से इतनी सारी टोपी पहन लेते हैं कि एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता!’।
इतना ही नहीं महिमा चौधरी ने कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए धन्यवाद भी कहा और उनकी काफी तारीफ भी की। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा ‘मुझे पुपुल के रूप में कास्ट करने के लिए धन्यवाद। #Emergency’। इससे पहले महिमा चौधरी को आखिरी बार साल 2016 में क्राइम थ्रिलर ‘डार्क चॉकलेट’ में देखा गया था। बता दें कि ये फिल्म अगले साल 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके लिए सभी स्टार्स के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी हो चुका है।
यह भी पढ़ें