इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी की। 90 के दशक में महिमा किसी पहचान की मोहताज नहीं थी। अपनी खूबसूरती, अपनी अदायगी से कुछ ही वक्त में महिमा ने शोहरत हासिल कर ली थी। एक के बाद एक फिल्म साइन कर रही थी। उसी दौरान अचानक से एक हादसा हुआ और उनकी जिंदगी के सारे पासे पलट कर चला गया।
महिमा चौधरी ने सालों बाद अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है। दरअसल हाल ही में महिमा चौधरी ने मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो इतने लंबे वक्त से क्यों गायब थी। भरी हुई आखों के साथ उन्होंने बताया कि कुछ सालों तक बहुत टूटी हुई थीं।
जब मुझे होश आया तो मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा, जिसको देख कर मैं बहुत डर गई थई।
उन्होंने बताया कि उनके चेहरे में कांच के कुल 70 टुकड़े थे जिसे डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेट करके निकाला था।
अपने साथ हुए हादसे को बताते वक्त महिमा के आंसू छलक आते हैं। वो कहती हैं कि मैंने सारी सर्जरी के बाद खुद को घर में कैद कर लिया था । मैं घर से बाहर नहीं निकल सकती थी क्योंकि मुझे धूप में जाना मना था औऱ घर में रहकर हर पल मुझे मेरे करियर की चिंता सताती थी कि जिन फिल्मों को मैंने साइन किया है उनका क्या, लेकिन इसी दौरान मेरे परिवार ने मुझे बहुत सहारा दिया।