महिमा चौधरी की सुपरहिट फिल्मों में ‘मुंबई गैंगस्टर’, ‘साया’, ‘धड़कन’, ‘बाघबान’ और ‘परदेस’ जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं, लेकिन आज हम आपको महिमा चौधरी की क्यूट और बेहद प्यारी बेटी अर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फोटो-वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. महिमा चौधरी अक्सर ही अपनी अपनी बेटी अर्याना चौधरी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो तेजी से वायरल हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें
‘मैं पंजाबी हूं शर्म आ रही है’, Sidhu Moosewala की मौत पर Mika Singh ने कह दी ऐसी बात
अर्याना की उम्र अभी केवल 15 साल की है, लेकिन वो हाइट और खूबसूरती के मामले में अपनी मां को भी मात देती हैं. साथ ही वो इस मामले में इंडस्ट्री की स्टार्स किड्स को भी टक्कर देती हैं. हाल में महिमा चौधरी अपने सोशल मीडिया हैडंल पर अर्याना के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी अर्याना संग पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो में महिमा चौधरी की बेटी अर्याना बेहद खूबसूरत और क्यूट स्माइल देती नजर आ रही हैं. वीडियों को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
साथ ही वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस कमेट्स में दोनों की तारीफें कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि वो वीड्यो में अर्याना एक दम अपनी मां महिमा की तरह खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अर्याना लाइमलाइट में आ गई हैं. वैसे ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब उनका ये वीडियो सामने आया है. महिमा चौधरी बेटी अर्याना के साथ हमेशा फोटो- वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.