हाल में एक इंटरव्यू में माही ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि माही अपनी आगामी फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इंटरव्यू में माही ने खुलासा करते हुए बताया, ‘मैं शादीशुदा नहीं हूं। लेकिन मेरा एक बॉयफ्रेंड है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम जल्द शादी करेंगे, लेकिन शादी करने और नहीं करने से हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे आजादी और स्पेस दोनों की जरूरत है। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हां, हम लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। शादी भी जल्द होगी।’
इतना ही नहीं माही ने यह भी बताया कि उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है। बेटी का नाम वेरोनिका नाम है। हालांकि माही ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बेटी को अडॉप्ट किया है या जन्म दिया है। बेटी वेरोनिका की देखभाल माही की एक जानकार कर रही हैं। बता दें कि ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के अलावा माही के पास ‘दबंग 3’, ‘ऑरफन ट्रेन’, ‘सिर्फ 5 दिन’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।