कृषि बिल पर किसानों का आंदोलन देख स्टार्स हुए हैरान, एक्टर Sonu Sood बोले- ‘किसान मेरा भगवान’
दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र में उद्धव ठाकरे का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ है। जिसमें उन्होंने उन तमाम लोगों पर निशाना साधा है। जिन्होंने अभिनेता की मौत पर राजनीति करनी चाही है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह सुशांत के निधन पर सहानुभूति रखते हैं। यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि एक शख्स की जान चली जाती है और सभी उसकी मौत पर राजनीति करते हैं? और कितना नीचे गिरना चाहते हैं? यह राजनीति का सबसे खराब स्तर है। यदि कोई खुद को मर्द कहलवाना पसंद करता है तो मर्द बनिए भी। उद्धव ठाकरे आगे पूछते हैं कि किसी व्यक्ति की मौत पर राजनीति कर के क्या दो मिनट की शोहरत पाना चाहते हैं? क्या सच में यह असली व्यक्तित्व है?
सुशांत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने महाराष्ट्र के ऊपर कई आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच जुबानी विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर गुस्सा जाहिर किया था। वह इंटरव्यू में जब उद्धव ठाकरे से कंगना को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होंने उन पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास इस मुद्दे पर बात करने का समय नहीं है। साथ ही कंगना का मुंबई की बेइज्जती करने पर उन्होंने बताया कि सभी राजनीति करना चाहते हैं।