इस फिल्म को 28 साल पूरे हो चुके हैं। फैमिली ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ,बिंदू, अजीत वाच्छानी, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, लक्ष्मीकांत बर्डे जैसे कई शानदार कलाकारों ने काम किया था। फिल्म की कहानी को आज भी बेहद पसंद किया जाता है।
आज भी फिल्म के गानों को पसंद किया जाता है। फिल्म में ‘माई ने माई मुंडेर पर तेरे’ हो या ‘वाह-वाह राम जी’, ‘आज हमारे दिल में’, ‘लो चली मैं’, ‘जूते दे दो पैसे ले लो’, ‘दीदी तेरा दीवाना’,‘पहला –पहला प्यार है’ और ‘मौसम का जादू’ समेत 14 गाने हैं, जिनको आज भी सुनने में मजा आता है। फिल्म के ज्यादातर गानों को दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर और एस पी बाला सुब्रमण्यम ने गाया है।
यह भी पढ़ें
जब Riteish Deshmukh ने Preity Zinta के चुम लिए हाथ तो Genelia D’Souza का हो गया था पारा हाई; फिर एक्ट्रेस किया कुछ ऐसा
आज भी फिल्म के गानों को पसंद किया जाता है। फिल्म में ‘माई ने माई मुंडेर पर तेरे’ हो या ‘वाह-वाह राम जी’, ‘आज हमारे दिल में’, ‘लो चली मैं’, ‘जूते दे दो पैसे ले लो’, ‘दीदी तेरा दीवाना’,‘पहला –पहला प्यार है’ और ‘मौसम का जादू’ समेत 14 गाने हैं, जिनको आज भी सुनने में मजा आता है। फिल्म के ज्यादातर गानों को दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर और एस पी बाला सुब्रमण्यम ने गाया है।
ये फिल्म अपने दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म को उस समय पर 125 हफ्ते थियेटर में लगी रही थी, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को बड़ी फ्लॉप बता दिया था। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को देखने से भी मना कर दिया था, लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी थी, तब काफी भारी संख्या में लोग देखने पहुंचे थे।
लोगों ने इस फिल्म के लिए भविष्यवाणी कर कहा था कि ये फिल्म लोगों को रास नहीं आएगी। लोगों ने कहा था कि ये फिल्म चलने वाली नहीं है, लेकिन जब ये फिल्म 28 साल पहले सिनेमाघरों में लगी तो 125 हफ्तों से ज्यादा सिनेमाघरों में चली थी। फिल्म माधुरी ने अपनी अदाओं से सिर्फ दीदी के देवर को ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया को अपना दीवाना बना लिया था।
यह भी पढ़ें