ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित ने बयां किया था अपना दर्द, बोलीं- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते बच्चों की परवरिश के लिए माधुरी अनुशासन को सबसे जरूरी मानती हैं। उनका मानना है कि हम बचपन में जो कुछ भी सीखते हैं, वो पूरी जिंदगी हमें याद रहता है और हमेशा हमारी जिंदगी का हिस्सा बनकर रहता है। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने अपने बच्चों को बड़ों का आदर करना और अपना काम खुद करना सिखाया है। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने अपने बच्चों को एक जिंदगी दी है लेकिन वह चाहती हैं कि उनके बच्चों को इस बात का एहसास हो कि जिंदगी में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही, जिंदगी में एक अच्छा इंसान बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें: जब फूल बेचने वाले बच्चे ने माधुरी दीक्षित को करवाया था स्टार होने का एहसास, पहली बार किसी ने मांगा ऑटोग्राफ बता दें कि कुछ वक्त पहले माधुरी दीक्षित ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि उनके बड़े बेटे आरिन अब ग्रेजुएट हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें माधुरी का पूरा परिवार एकसाथ खड़ा नज़र आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे और राम के लिए ये एक प्राउड मोमेंट है। आरिन बढ़िया परफॉरमेंस के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट हो गया है। आरिन को और उनकी पूरी ग्रेजुएटिंग क्लास को ढेर सारी शुभकामनाएं।’