बॉलीवुड

जब अमेरिका में शादी के बाद बाहर सामान लेने के गईं माधुरी दीक्षित, बोलीं- दिल दहल गया था

माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में शादी के बाद अमेरिका में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका में सब्जी लेने के लिए बाजार गईं तो उनके साथ क्या हुआ।

Oct 30, 2021 / 09:45 am

Sunita Adhikari

Madhuri Dixit

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की गिनती बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्रियों में होती है। उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने जमाने में वह टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं। 80-90 के दशक में माधुरी दीक्षित का स्टारडम चरम पर था। माधुरी ने राम लखन, परिन्दा, त्रिदेव, किशन-कन्हैया, बेटा, खलनायक, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, पुकार और देवदास जैसी फिल्में देकर बड़ा मुकाम हासिल किया। लेकिन शादी के बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं। वह अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। अमेेरिका में कुछ माधुरी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका दिल दहल गया था।
दरअसल, माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में शादी के बाद अमेरिका में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका में सब्जी लेने के लिए बाजार गईं तो उनके साथ क्या हुआ। माधुरी के मुताबिक, उस दिन उनका दिल दहल गया था।
यह भी पढ़ें

जब सबके सामने माधुरी दीक्षित ने बयां किया था अपना दर्द, बोलीं- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते

माधुरी दीक्षित ने साल १९९९ में अपने करियर के पीक पर रहते हुए अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली थी। उनकी शादी से हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि किसी को इसके बारे में कानों कान भनक तक नहीं लगी। शादी के बाद वह अमेरिका में ही रहने लगीं। शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। वह एक हाउस वाइफ बन गई थीं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘भारत में आप अपनी मेड पर निर्भर होते हैं। आप सबकुछ उनपर छोड़ देते हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको खुद कुक करना होता है, सफाई करनी होती है, ग्रोसरी खरीदनी होती है, सबकुछ खुद से ही करना होता है। मुझे याद है जब मैं अमेरिका में पहली बार ग्रोसरी शॉपिंग के लिए गई थी, मेरा दिल दहल गया था। लेकिन, उसके बाद मुझे बहुत अच्छा भी लगा। ये यहां आजादी का एहसास था।’
यह भी पढ़ें

विदेश में जन्म देने के बावजूद बच्चों को भारत में ही परवरिश देना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, वजह है बेहद खास

इसके अलावा, माधुरी दीक्षित ने ये भी बताया कि जब उनके बच्चों ने उनकी फिल्म कोयला देखी तो उनका कैसा रिएक्शन था। माधुरी ने कहा, ‘मुझे याद है मैं घर से निकलने वाली थी तब मेरे बच्चे “कोयला” देख रहे थे। जब मैं वापस लौटी तो मैंने एक नोट अपने बच्चे के कम्प्यूटर पर चिपका हुआ पाया। जिस पर लिखा था- “मॉम, आप कोयला में इतनी फनी (मजाकिया) एक्टिंग क्यों कर रही थीं।“

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब अमेरिका में शादी के बाद बाहर सामान लेने के गईं माधुरी दीक्षित, बोलीं- दिल दहल गया था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.