दरअसल, माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में शादी के बाद अमेरिका में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका में सब्जी लेने के लिए बाजार गईं तो उनके साथ क्या हुआ। माधुरी के मुताबिक, उस दिन उनका दिल दहल गया था।
यह भी पढ़ें
जब सबके सामने माधुरी दीक्षित ने बयां किया था अपना दर्द, बोलीं- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते
माधुरी दीक्षित ने साल १९९९ में अपने करियर के पीक पर रहते हुए अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली थी। उनकी शादी से हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि किसी को इसके बारे में कानों कान भनक तक नहीं लगी। शादी के बाद वह अमेरिका में ही रहने लगीं। शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। वह एक हाउस वाइफ बन गई थीं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘भारत में आप अपनी मेड पर निर्भर होते हैं। आप सबकुछ उनपर छोड़ देते हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको खुद कुक करना होता है, सफाई करनी होती है, ग्रोसरी खरीदनी होती है, सबकुछ खुद से ही करना होता है। मुझे याद है जब मैं अमेरिका में पहली बार ग्रोसरी शॉपिंग के लिए गई थी, मेरा दिल दहल गया था। लेकिन, उसके बाद मुझे बहुत अच्छा भी लगा। ये यहां आजादी का एहसास था।’ यह भी पढ़ें