भारत पर उठाए थे सवाल
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां दृढ़ निर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने दिया जवाब
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अफरीदी को ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘झूठे और गलत प्रचार के जाल में न फंसे शाहिद अफरीदी। इंडियन अथॉरिटीज अपनी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से निभा रही हैं, पाकिस्तान को अपनी दखलअंदाजी और आतंकी गतिविधियां रोकने की जरूरत है। इंटरनेशनल एजेंसियां पहले ही आतंक को समर्थन देने के कारण पाकिस्तान की निंदा कर चुकी है।’
सबसे पहले गंभीर ने दिया तगड़ा जवाब
शाहिद अफरीदी के ट्वीट का जवाब सबसे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिया। उन्होंने लिखा, ‘शाहिद अफरीदी के हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र पर किए गए ट्वीट पर रिएक्शन के लिए मीडिया की ओर से मुझे कॉल आए। इसमें कहने के लिए क्या है?’ गंभीर ने आगे लिखा, ‘अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में अंडर-19 है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना र हे हैं।’