बॉलीवुड

जब अफरीदी के ट्वीट पर मधुर भंडारकर ने दिया करारा जवाब, कर दी थी सिट्टी-पिट्टी गुम

जब अफरीदी के ट्वीट पर मधुर भंडारकर ने दिया करारा जवाब, कर दी थी सिट्टी-पिट्टी गुम

Aug 26, 2018 / 08:52 pm

Amit Singh

MADHUR BHANDARKAR

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में अफरीदी ने उन आतंकियों को आम नागरिक बताया था।दरअसल जम्मू-कश्मीर में कुछ समय पहले सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकियों को ढेर कर दिया था। पाकिस्तानी सरकार के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी मरने वाले आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताई थी।जिस पर मधुर भंडारकर ने करारा जवाब दिया था।


भारत पर उठाए थे सवाल
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां दृढ़ निर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’

 

https://twitter.com/UN?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने दिया जवाब
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अफरीदी को ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘झूठे और गलत प्रचार के जाल में न फंसे शाहिद अफरीदी। इंडियन अथॉरिटीज अपनी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से निभा रही हैं, पाकिस्तान को अपनी दखलअंदाजी और आतंकी गतिविधियां रोकने की जरूरत है। इंटरनेशनल एजेंसियां पहले ही आतंक को समर्थन देने के कारण पाकिस्तान की निंदा कर चुकी है।’

 

https://twitter.com/SAfridiOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw

सबसे पहले गंभीर ने दिया तगड़ा जवाब
शाहिद अफरीदी के ट्वीट का जवाब सबसे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिया। उन्होंने लिखा, ‘शाहिद अफरीदी के हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र पर किए गए ट्वीट पर रिएक्शन के लिए मीडिया की ओर से मुझे कॉल आए। इसमें कहने के लिए क्या है?’ गंभीर ने आगे लिखा, ‘अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में अंडर-19 है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना र हे हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब अफरीदी के ट्वीट पर मधुर भंडारकर ने दिया करारा जवाब, कर दी थी सिट्टी-पिट्टी गुम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.