36 साल की उम्र में ही हो गई थी मधुबाला की मौत, खूब रोती थी अकेले बैठकर
मधुबाला अपने जमाने मे सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक थी। उनके खूबसूरती के दिवाने हर एक लोग थे। मधुबाला ने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं जो आपने देखी ही होंगी। हालांकि उनकी मौत काफी दर्दनाक रही।
Madhubala died at the age of 36, used to cry a lot sitting alone
मधुबाला अपने जमाने की सबसे सुदंर अभिनेत्री थी। हिंदी फिल्म को मधुबाला ने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है। मधुबाला की हर एक फिल्म सुपरहीट शाबित होती हैं। मधुबाला के कातिल आदाओं के हर एक लोग दीवाना हुआ करते थे। उनके चाहने वाले करोड़ो के तदाद मे थे। लेकिन मधुबाला ने इस दुनिया को महज 36 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया था। लेकिन उनके चाहने वाले आज भी हैं। उनकी जिदंगी किसी फिल्म की तरह थी। वह अपने जमाने के सबसे शुमार अभिनेत्री में से एक थी। उनकी चर्चा पूरी दुनिया में हुआ करते थे।
मधुबाला के चाहने वाले तो कई थे लेकिन मधुबाला ने अपने करियर की बुलंदियों पर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी रचाई थी। हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही थी। कहा जाता है कि- जब किशोर कुमार ने मधुबाला को शादी के लिए प्रपोज किया था तो उससे पहले ही मधुबाला को पता चला था कि उनके दिल में छेद है और वह अपना इसके इलाज के लिए वो लंदन जाना चाहती थीं लेकिन किशोर कुमार ने उससे पहले मधुबाला को प्रपोज किया और दोनो ने शादी रचाने के बाद लंदन इलाज कराने के लिए साथ-साथ गए थे।
मधुबाला शादी के बाद भी अकेले ही रहा करती थी। क्योंकि किशोर कुमार अपने काम और वर्क कमिटमेंट में व्यस्त रहते थे। एक दौरान डॉक्टर ने मधुबाला को इलाज के दौरान यह बात कह दी थी कि आपके पास सिर्फ दो साल का जीवन ही बचा है। जिसको सुनने के बाद मधुबाला काफी सदमें में आ गई थी और हरमेशा अकेले में रोती रहती थी।वह इस बात को सुनने के बाद से ही काफी दुखी रहने लगी थी।
मधुबाला की बहन मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि (मधुबाला) और दिलीप कुमार की सगाई हो चुकी थी। दोनों की फोन पर बात हुई थी। जिसमें दिलीप कुमार ने कहा था कि अपने पिता को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वहीं (मधुबाला) ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगी बस तुम एक बार घर आकर पापा से सॉरी बोल दो और उन्हें गले लगा लो। दोनों की अपनी जिद थी जिसने उनके प्यार को तबाह कर दिया।
आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार मधुबाला के निधन से पहले अस्पताल में उनसे मिलने आए थे। कहा जाता है मधुबाला दिलीप कुमार को कभी नहीं भूलीं। जब वह बीमार थीं तो दिलीप ने उनसे कहा कि वे फिर से साथ काम करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था।