बॉलीवुड

इस जिद के कारण टूट गया था मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता, 36 की उम्र में एक्ट्रेस का हो गया देहांत

मधुबाला ( Madhubala ) फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थीं। उनकी खुदकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी।

Jan 30, 2023 / 06:39 pm

Riya Jain

भारतीय सिनेमा जगत की बेमिसाल अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला ( Madhubala ) फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थीं। उनकी खुदकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी। आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े एक वाकये के बारे में बताएंगे।

वह ऐसी अदाकारा रही हैं जिनके पास एक सच्चा प्यार करने वाला प्रेमी था लेकिन अपनी जिद की वजह उसे हमेशा के लिए खो दिया। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने खुद इस बात को स्वीकार था कि दोनों सुपरस्टार दिलीप कुमार और मधुबाला शादी के बंधन में बंधने के काफी करीब थे लेकिन ‘माफी’ की जरूरत ने उन्हें अलग कर दिया। दोनों ने नौ साल तक एक दूसरे को डेट किया । इनकी लव स्टोरी आज भी इनके फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय है। बताया जाता है कि मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान की वजह से दोनों अलग हो गए।

बताया जाता है कि मधुबाला को बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग ग्वालियर के पास किसी लोकेशन पर करनी थी। लेकिन मधुबाला के पिता अतुल्लाह खान ने उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। दरअसल वह लोकेशन उनको पसंद नहीं थी क्योंकि एक बार वहीं महिला के साथ अभद्रता हुई थी। जब इस बात का पता दिलीप कुमार को पता चला तो उन्होंने गुस्से में पिता को कुछ बुरा कह दिया।

e3c669637211d6cae4ab483f6d19c853-compressed-1.jpg

बाद में फिल्म के डायरेक्टर बीआर चोपड़ा ने हर्जाने के लिए मधुबाला पर तीस हजार का मुकदमा दायर किया और दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ अदालत में गवाही भी डे डाली। मधुबाला फिर भी दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं कि लेकिन इस शर्त पर की दिलीप उनके पिता से माफी मांगे। हालांकि दिलीप कुमार ने ऐसा करने साफ मना कर दिया। इसी कारण दोनों का रिश्ता टूट गया।

इसके बाद मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली। इसके बाद मधुबाला को दिल की बीमारी हो गई।मधुबाला को जन्म से दिल में छेद था। इसके चलते उन्हें लंदन ले गए। कुछ समय बाद बीमारी इतनी बड़ गई कि डॉक्टरों ने कह दिया कि वे हद से हद दो साल की मेहमान हैं। भारत वापस आने पर किशोर कुमार ने मधुबाला को एक बंगले में शिफ्ट कर दिया और यहां उनकी देखरेख के लिए एक नर्स और एक ड्राइवर रख दिया गया था। ऐसे में वह अपने आखिरी दिनों में काफी अकेली पड़ गई थीं। 23 फरवरी 1969 को दिल की एक बीमारी की वजह से महज 36 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस जिद के कारण टूट गया था मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता, 36 की उम्र में एक्ट्रेस का हो गया देहांत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.