सोनाक्षी सिन्हा पर भाई लव सिन्हा का रिएक्शन (Luv Sinha React Sonakshi Sinha Ramayana Controversy)
एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की जनरल नॉलेज और परवरिश पर सवाल उठाए थे। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा काफी समय पहले अमिताभ बच्चन के शो KBC में पहुंची थी जहां वह रामायण से जुड़े एक आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी, जब उनसे पूछा गया कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे तो उन्होंने इसके लिए लाइफलाइन ली। इस पूरे मामले पर एक बार फिर मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस की परवरिश और संस्कारों पर सवाल खड़े किए और सोनाक्षी को उनके ‘रामायण’ ज्ञान को लेकर खरी-खोटी सुनाई। सोनाक्षी ने भी पलटवार करते हुए मुकेश खन्ना को जवाब दिया। इसी मामले पर जब लव सिन्हा से सवाल पूछे गए तो वह इशारों-इशारों में अपनी बहन की गलती बताते दिखे और साथ ही पिता शत्रुघ्न सिन्हा के जवाब से सहमत नजर आए। यह भी पढ़ें
Salaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें
लव सिन्हा ने मुकेश खन्ना को भी दिया जवाब
बॉलीवुड हेल्पलाइन से बात करते हुए लव ने कहा, “मुकेश खन्ना को मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने जो जवाब दिया था मैं उससे सहमत हूं, अभी उन्होंने जवाब दे दिया है। हो सकता है, मेरा जवाब थोड़ा अलग होता। मुकेश जी जाहिर तौर पर मेरे काफी सीनियर हैं। उनको पापा के बारे में ये सब नहीं बोलना चाहिए था। सोनाक्षी के बारे में उन्हें अभी कुछ नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि वो बात काफी पुरानी हो गई है। वो गलती तो थी, मगर पुरानी गलती थी। हां वो सब गलत था लेकिन अब उस बात को काफी समय हो गया है।” यह भी पढ़ें