बॉलीवुड

‘अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स के बारे में पूछा था…’ लस्ट स्टोरीज-2 की हीरोइन अमृता ने इंटीमेट सीन के सवाल पर क्यों कही ये बात

Amruta subhash: लस्ट स्टोरीज-2 में अपनी प्रफॉर्मेंस से चर्चा में आईं अमृता ने अनुराग कश्यप की जमकर तारीफ की है।

Jul 06, 2023 / 07:59 pm

Rizwan Pundeer

अनुराग कश्यप (बांयें) और अमृता ने सेक्रेड गेम्स में साथ काम किया था।

Amruta Subhash on Anurag Kashyap: एक्ट्रेस अमृता सुभाष की हाल ही में लस्ट स्टोरीज-2 रिलीज हुई है। इसमे अमृता ने कई अतंरग सीन किए हैं। अमृता ने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी उनके इस तरह के सीन किए थे, जिसे अनुराग ने डायरेक्ट किया था। अमृता ने कहा है कि इंटीमेट सीन्स करते हुए अनुराग कश्यप ने बहुत संवेदनशीलता दिखाई, जिसके लिए वो उनकी शुक्रगुजार हैं।
अनुराग ने इंटीमेट सीन बहुत संवेदनशीलता से शूट किए
अमृता ने लस्ट स्टोरीज के इंटीमेट सीन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ काम करके हुए पहली बार कैमरे के सामने इस तरह का सीन दिया। सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान अनुराग बेहद संवेदनशील थे। अमृता ने कहा कि सेक्रेड गेम्स 2 के दौरान अनुराग ने उनके पीरियड्स की तारीखों के बारे में बात की, ताकि वे उसके सेक्स दृश्यों की शूटिंग ऐसे समय में कर सकें जब वह सहज हो। उन्होंने ही मुझसे सवाल पूछा था कि आपके पीरियड्स की तारीखें क्या हैं, ताकि इस दौरान सेक्स सीन शेड्यूल नहीं किए जाएं।
अमृता ने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आपका डायरेक्टर महिला है या पुरुष। लस्ट स्टोरीज की डायरेक्टर कोंकणा सेन हैं लेकिन अनुराग भी बेहद सेंसेटिव थे। ऐसे में संवेदनशीलता को जेंडर से परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

फिल्म इंडस्ट्री में हाथ मिलाते हुए कैसे दिया जाता है साथ सोने का ऑफर, एक्ट्रेस ने बताया, बोलीं- शुरू में तो लगा कुछ…



Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स के बारे में पूछा था…’ लस्ट स्टोरीज-2 की हीरोइन अमृता ने इंटीमेट सीन के सवाल पर क्यों कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.